होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

आज से चल पड़ी भारत की पहली ‘किसान रेल’, जानिए क्या हैं खासियत

आज से चल पड़ी भारत की पहली ‘किसान रेल’, जानिए क्या हैं खासियत

 

भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को एक अहम कदम उठाते हुए किसान रेल की शुरूआत कर दी हैं। महाराष्ट्र से चलकर यह ट्रेन बिहार जाएगी। सुबह 11 बजे महाराष्ट्र के देवलाली स्टेशन से रवाना हुई और बिहार के दानापुर स्टेशन तक जाएगी। इस ट्रेन से कृषि उत्पादों, खासतौर से जल्दी खराब होने वाली उपज के परिवहन में मदद मिलेगी। आइए बताते हैं कि इस ट्रेन की क्या हैं खासियत ?

शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा इस खास दिन पर महाराष्ट्र के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री छगन भुजबल भी मौजूद थे।

बता दें कि इस ट्रेन में रेफ्रिजरेटेड कोच लगे होगें और इसे रेलवे ने 17 टन की क्षमता के साथ नए डिजायन के रूप में निर्मित करवाया है। इस ट्रेन में कंटेनर फ्रीज की तरह होंगे यानी की एक चलता-फिरता कोल्ड स्टोरेज होगा। इस खास रेल को कपूरथला में बनाया गया हैं।


संबंधित समाचार