होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से निपटने में अफ्रीकी देशों की भारत करेगा हरसंभव मदद 

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से निपटने में अफ्रीकी देशों की भारत करेगा हरसंभव मदद 

 

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया में एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है। इस वायरस का सबसे पहला केस दक्षिण अफ्रीका बोत्सवाना में से सामने आया है। जिसके बाद कई अफ्रीकी देशों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। अब अफ्रीका को लेकर भारत सरकार की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ओमिक्रॉन के संक्रमण से निपटने के लिए अफ्रीका के प्रभावित देशों का समर्थन करने के लिए तैयार है। भारत सरकार मेड इन इंडिया टीकों की आपूर्ति के लिए तैयार है।

कोरोना के इस नए वेरिएंट के सामने आने के बाद दुनियाभर के कई देशों ने दक्षिण अफ्रिका से किनारा करते हुए प्रतिंबध लगा दिया है। जिन देशों ने अभी तक प्रतिबंध नहीं लगाया है वो भी अब तैयारी में लगे हैं। लेकिन भारत सरकार ने अफ्रीकी देशों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है। विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए सोमवार को कहा कि “अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो ओमिक्रॉन से निपटने के लिए भारत अफ्रीकी देशों की मदद करेगा।

इसके लिए भारत आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, परीक्षण किट, दस्ताने, पीपीई किट और वेंटिलेटर जैसे मेडिकल उपकरण की आपूर्ति करने के लिए तैयार है।” विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया कि अगर जरूरत पड़ी को वायरस पर शोध उसके लक्षण को समझने के लिए भारतीय संस्थान अपने अफ्रीकी समकक्षों की सहयोग करने पर भी विचार करेंगे।

यह भी पढ़ें- Corona के नए वेरिएंट Omicron के चलते Modi सरकार ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी


संबंधित समाचार