होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सिडनी में पीएम मोदी ने लखनऊ की चाट, जयपुर की जलेबी का किया जिक्र, निभाया 9 साल पुराना वादा

सिडनी में पीएम मोदी ने लखनऊ की चाट, जयपुर की जलेबी का किया जिक्र, निभाया 9 साल पुराना वादा

 

PM Modi In Sydney: पीएम मोदी ने सिडनी के एरिना स्टेडियम में 20 हजार से ज्यादा भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और उनके बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली साथ ही स्टेडियम में चारों ओर मोदी मोदी के नारे लगे। वहीं भारतीयों को संबोधित करते हुए एंथनी अल्बनीज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच शेयर करना गर्व की बात है। बता दें कि पीएम मोदी और अल्बनीज के बीच बुधवार को द्विपक्षीय बैठक भी होगी, जिसमें दोनों देश कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी का स्वागत कर बहुत खुशी हो रही: एंथनी अल्बनीज
वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री के रूप में मेरा पहला साल है, जिसे आज मैं मना रहा हूं। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री से छह बार मिल चुका हूं, लेकिन इस तरह मंच पर उनके साथ खड़े होने से बेहतर कुछ नहीं है, खुशी की बात है कि यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना।  लेकिन, मुझे कहना होगा कि आज रात यहां जो गर्मजोशी और ऊर्जा है, वह किसी से कम नहीं है।' 

एंथनी अल्बनीज ने आगे कहा, 'जब मैं मार्च में भारत में था, तो यह अविस्मरणीय क्षणों से भरा एक यात्रा थी, गुजरात में होली मनाना, दिल्ली में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करना... मैं जहां भी गया, मुझे ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच गहरा संबंध महसूस हुआ। यदि आप भारत को समझना चाहते हैं, तो ट्रेन और बस से यात्रा करें।'

पीएम मोदी ने निभाया 9 साल पुराना वादा
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत 'नमस्ते ऑस्ट्रेलिया' से की और कहा कि उन्होंने अपना 9 साल पुराना वादा निभाया। पीएम मोदी ने कहा, 'जब 9 साल पहले मैं ऑस्ट्रेलिया आया था तो आप लोगों से वादा किया था कि आप लोगों को किसी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए 28 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और आज मैं आपके बीच हूं.' पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं आज अकेला नहीं आया हूं, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज को साथ लेकर आया हूं। 

लखनऊ की चाट से लेकर जयपुर की जलेबी को पीएम ने किया याद
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान लखनऊ की चाट से लेकर जयपुर की जलेबी तक का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के लोग अलग-अलग तरह का खाना खाते हैं, लेकिन अब हमें मास्टरशेफ जोड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जब भी चाट का नाम आता है तो लखनऊ याद आता है. मैंने सुना है सिडनी के पास लखनऊ नाम की जगह है. लेकिन, मुझे ये नहीं पता है कि वहां भी चाट मिलती है या नहीं.' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैंने सुना है कि हैरिस पार्क में जयपुर स्वीट्स की चटकाज चाट और जयपुर स्ट्रीट की जलेबी बहुत स्वादिष्ट हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी मेरे दोस्त ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज को उस जगह ले जाएं।

एक नया वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा- पीएम मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए एक खास अपील की. उन्होंने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि आप जब भी भारत आएं तो अपने ऑस्ट्रेलिया के दोस्तों को साथ लेकर आएं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ब्रिस्बेन में नया वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा, 'आज मैं आपके बीच आया हूं कि तो मैं एक घोषणा भी करने जा रहा हूं। ब्रिसबेन में भारतीय समुदाय की बहुत समय से जो मांग थी, अब उसे पूरा किया जाएगा। जल्द ही ब्रिसबेन में भारत का एक नया वाणिज्य दूतावास खोला जाएगा।'

भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों पर पीएम मोदी का बयान
सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा, 'एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध को 3C (कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित है. उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D (डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारित है. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3E (एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है. अलग-अलग काल में ये बात संभवत: सही भी रही है. मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है. इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है.'

भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा, 'मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि आप सब ने भी आजादी का अमृत महोत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया है. हमारे किक्रेट के रिश्ते को 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. किक्रेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है, उतनी ही गहरी हमारी ऑफ द फील्ड दोस्ती है.' पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के पास सामर्थ्य की कमी नहीं है. भारत के पास संसाधनों की भी कमी नहीं है. आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री भारत में है.'

भारत और ऑस्ट्रेलिया सुख के अलावा दुख में भी साथ: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया सिर्फ सुख ही नहीं दुख में भी एक-दूसरे के साथ हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले साल जब महान क्रिकेटर शेन वार्न का निधन हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के साथ कोटि-कोटि भारतीयों ने भी शोक मनाया. ये ऐसा था जैसे हमने अपना कोई खो दिया. आप सभी का एक सपना रहा है कि हमारा भारत भी विकसित राष्ट्र बने. जो सपना आपके दिल में है वो सपना मेरे दिल में भी है.' उन्होंने आगे कहा, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कितनी भी भौगोलिक दूरियां क्यों न हों, हिंद महासागर हमें जोड़ता है. दोनों देशों की जीवन शैली अलग-अलग क्यों न हो, योग हमें जोड़ता है. क्रिकेट एक ऐसी चीज है जिसने हमें युगों से जोड़े रखा है... और अब टेनिस और सिनेमा अन्य जोड़ने वाले सेतु हैं.'

भारत दुनिया में नंबर वन: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, 'कोरोना पेंडेमिक में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया. वो देश है- इंडिया. आज जो देश दुनिया की फास्टेस्ट ग्रोइंग लार्जेस्ट इकोनॉमी है, वो देश है...INDIA. आज जो देश दुनिया में नंबर-1 स्मार्टफोन डेटा कंज्यूमर है, वो देश है-  INDIA. भारत हजारों वर्षों की जीवंत सभ्यता है. भारत, मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. हमने समय के अनुसार खुद को ढाला है, लेकिन अपने मूल सिद्धांतों पर, फंडामेंटल पर हमेशा टिके रहे हैं.'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हम राष्ट्र को भी एक परिवार के रूप में देखते हैं और विश्व को भी एक परिवार मानते हैं. जब भारत अपनी G-20 Presidency की थीम तय करता है, तो कहता है- One Earth, One Family, One Future. जब भारत, पर्यावरण की रक्षा के लिए, solar energy के बड़े लक्ष्य तय करता है, तो कहता है- One Sun, One World, One Grid. जब भारत वैश्विक समुदाय के स्वस्थ रहने की कामना करता है तो कहता है- One Earth, One Health.'

 


संबंधित समाचार