होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को बिना टीकाकरण नहीं मिलेगी स्कूलों में एंट्री- अनिल विज

हरियाणा में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को बिना टीकाकरण नहीं मिलेगी स्कूलों में एंट्री- अनिल विज

 

हरियाणा (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने शुक्रवार को कहा कि 15-18 वर्ष की आयु के जिन बच्चों को कोविड का टीका (Corona Vaccination) नहीं लगाया गया है, उन्हें स्कूलों में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। पिछले एक पखवाड़े में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में भारी उछाल को देखते हुए राज्य में स्कूल फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। मंत्री ने राज्य में कोविड-19 (COVID19) की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान निर्देश जारी किया।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सभी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जब स्कूल खुलेंगे तो जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें स्कूल में आने नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा में 15-18 वर्ष की आयु के बीच के 15 लाख से अधिक बच्चे कोविड वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं और इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हो चुका है। राज्य में कोविड के मामलों में बड़ी वृद्धि के साथ, विज ने कहा कि प्रत्येक के लिए दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जिसमें से एक अधिकारी सरकारी अस्पतालों में और दूसरे निजी अस्पतालों में व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा। ये नोडल अधिकारी राज्य सरकार को अस्पतालों में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में ऑक्सीजन की कमी के कारण शहीद हुआ रोहतक का लाल


संबंधित समाचार