होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Video: भारी स्नोफॉल के बाद बहने लगी ‘बर्फ की नदी’, चंबा में दिखा बर्फबारी का ‘सबसे खूबसूरत नजारा’

Video: भारी स्नोफॉल के बाद बहने लगी ‘बर्फ की नदी’, चंबा में दिखा बर्फबारी का ‘सबसे खूबसूरत नजारा’

 

Himachal Village Snowfall: बर्फबारी में हिमाचल प्रदेश की सुंदरता देखते ही बनती है। हिमाचल के चंबा जिले के पांगी घाटी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें आदिवासी क्षेत्र के मिंधल गांव से होकर एक ‘बर्फ की नदी’ बहती नजर आ रही है। यह नजारा इतना मनमोहक है कि लोगों का दिल जीत रहा है। बताया जा रहा है कि मिंधल गांव में ये नजारा तब देखने को मिला, जब तेज बर्फबारी के कारण बर्फ पहाड़ों से बहने लगी।

सबसे खूबसूरत नजारा

हिमाचल प्रदेश दिल्ली-NCR के साथ-साथ तमाम भारतीयों और विदेशियों के लिए भी एक फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। बर्फबारी के सीजन में राज्य के कुछ इलाके बेहद सुंदर लगने लगते हैं। जिस जगह पर पांगी घाटी से ‘बर्फ की नदी’ बहने का यह नजारा सामने आया है। उसे HP के सबसे रेयर और खूबसूरत ट्राइबल इलाके में गिना जाता है। पांगी घाटी समुद्र तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

बहने लगी ‘बर्फ की नदी’

बर्फबारी के कारण हिमाचल के पहाड़ भी बर्फ से ढकें हुए है। ऐसे में पहाड़ों से जो तेजी से फिसलते हुए बर्फ नदीं में आ रही है और नजारे को बेहद सुंदर बना रही है। वायरल वीडियो में बर्फ की मोटी चादरें ढलान से नीचे आती हुई दिखाई दे रही हैं और वहां रहने वाले दूसरों को चेतावनी देने के लिए सीटी बजाते हुए सुनाई दे रहे हैं।

वहां के आम निवासी लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने का अपील कर रहे हैं। ऐसी स्थितियों में सीटियों का इस्तेमाल किया जाता है। ताकी लोगों को खतरे वाले स्थान पर आने से रोका जा सके।

पांगी घाटी का नजारा

X पर @iNikhilsaini नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- अंततः हिमालय ने अपना काम समझ लिया। कल की स्नोफॉल (हिमपात) के बाद, अब सब कुछ बर्फ से ढका हुआ है। आज आपने पानी बहते देखा, अब नदियों में बर्फ बहते देखिए। यह नजारा चंबा जिले में स्थित पांगी घाटी का है।

हिमालय से आई इस वीडियो में दिख रहे अद्भुत नजारे ने इंटरनेट को इंप्रेस कर दिया है और अब हर कोई इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जमकर रिएक्ट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- वाह! बर्फ एक धारा में बह रही है, बिल्कुल मैजिकल। दूसरे यूजर ने इसे Impressive (प्रभावशाली) बताया। वहीं तीसरे यूजर को यह नजारा बेहद सुंदर लग रहा है। जबकि चौथे यूजर ने कहा कि बर्फ बह रही है।
 


संबंधित समाचार