होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बीजेपी के गठबंधन पर जल्दी फैसला न लेने पर अकाली दल अकेले 30 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

बीजेपी के गठबंधन पर जल्दी फैसला न लेने पर अकाली दल अकेले 30 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बीजेपी की ओर से कोई निर्णय न लिए जाने पर शिरोमणि अकाली दल ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले नरवाना में अकाली नेताओं के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मीटिंग हुई थी, जिसके बाद ही अकाली दल की ओर से सहयोग करने की घोषणा हुई थी।

अकाली नेताओं का दावा है कि उसी वक्त यह तय हुआ था कि विधानसभा मिलकर लड़ा जाएगा। अकाली दल ने बैठक कर प्रत्याशियों की सूची बनाने की बात कहकर बीजेपी को हल्की चेतावनी दी थी और सोमवार को हरियाणा की तीस सीटों पर प्रत्याशियों की स्क्रिनिंग पूरी कर दी है। अकाली नेता प्रदेश बीजेपी की बजाए सीधे केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर रहा है।

नेता गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के संपर्क में है। दिन भर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अकाली को दो सीटें दिए जाने की चर्चाओं के बीच अकाली नेताओं की कुरुक्षेत्र में दिन भर मीटिंग चलती रही। अकाली दल दो-तीन दिन में बीजेपी की ओर से कोई संकते न मिलने पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर सकता है। जिसके अनुसार वह कम से कम तीस सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा।


संबंधित समाचार