HSSC Female Constable Answer Key 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के ‘आंसर की’ जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 18 एवं 19 सितंबर 2021 को किया गया था। परीक्षा दो तिथियों में कुल तीन पालियों में आयोजित की गई थी। एचएसएससी (HSSC) ने फीमेल कॉन्स्टेबल ‘आंसर की’ तीनों ही पालियों के सभी सेट के लिए जारी किये। जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hssc.gov.in पर दिये गये से डाउनलोड कर सकते हैं।
हरियाणा पुलिस फीमेल कॉन्सटेबल भर्ती लिखित परीक्षा के ‘आंसर की’ डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद ई-सिटीजन और फिर पब्लिक नोटिस सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद सम्बन्धित विज्ञापन (सं.04/2020) के साथ दिये गये तीनों पालियों के लिए ‘आंसर की’ के पीडीएफ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं।
एचएसएससी ने इसके साथ ही फीमेल कॉन्सटेबल लिखित परीक्षा के ‘आंसर की’ को लेकर उम्मीदवारों से आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। जिस उम्मीदवारों किसी भी प्रश्न के लिए आयोग द्वारा जारी ‘आंसर की’ को लेकर कोई भी आपत्ति हो, वे इसे आयोग की वेबसाइट पर 24 सितंबर से 26 सितंबर 2021 की शाम 5 बजे तक एक्टिव किये जाने वाले लिंक के माध्यम से दर्ज करा पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Mahant Narendra Giri की मौत की होगी CBI जांच, योगी सरकार ने की सिफारिश