होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

HRTC: जिस्पा से दिल्ली के लिए शुरू हुई वोल्वो बस सेवा, इतना देना होगा किराया

HRTC: जिस्पा से दिल्ली के लिए शुरू हुई वोल्वो बस सेवा, इतना देना होगा किराया

 

एचआरटीसी (HRTC) के केलांग डिपो (Keylong Depot) ने पहली बार जिस्पा-दिल्ली के बीच वोल्वो बस सेवा (Volvo Bus Service) शुरू कर दी है। जिस्पा से दिल्ली के लिए बुधवार को वोल्वो बस रवाना हुई। वोल्वो बस सेवा शुरू होने से अब सैलानी दिल्ली (Delhi) व चंडीगढ़ (Chandigarh) से सीधे लाहौल पहुंच सकेंगे। सोमवार को वोल्वो बस का ट्रायल सफल रहा था। इस पर एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि 39 सीटर वोल्वो बस आज से जिस्पा-दिल्ली के बीच दौड़ना शुरू हो गई।  

यह बस दिल्ली से जिस्पा पहुंचेने के लिए करीब 17 घंटे का समय लेगी। मनेपा ने बताया कि इस बस सेवा की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी और यात्री घर बैठे सीट बुकिंग कर सकेंगे। पर्यटक जिस्पा में रुकने के बाद लेह-लद्दाख की तरफ निकल सकेंगे। अब यहां आने वाले पर्यटक दिल्ली से जिस्पा तक महज 2032 रुपये किराया देकर आराम से आ जा सकते हैं। वोल्वो बस सेवा शुरू हो जाने से जिस्पा क्षेत्र में पर्यटन के नए आयाम स्थापित होने की उम्मीद जग गई है।

यह भी पढ़ें- ऊना में दो भीषण सड़क हादसे: कार की टक्कर से मासूम की मौत, ट्रक पलटने से 12 लोग घायल


संबंधित समाचार