होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

HPBOSE 10th Result: मंडी की प्रियंका-दिवांगी बनीं टॉपर, जानें किस-किसने मारी बाजी

HPBOSE 10th Result: मंडी की प्रियंका-दिवांगी बनीं टॉपर, जानें किस-किसने मारी बाजी

 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBSE) ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज यानी बुधवार को घोषित कर दिया है। परीक्षा का परिणाम 87.5 फीसदी आया है। परीक्षा में करीब 90375 छात्र अपीयर हुए थे। इनमें से 78573 पास हुए हैं जबकि 1409 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है। वहीं, 612 परीक्षा से अनुपस्थित रहे है। परीक्षा में पास होने वालों में 47024 छात्र जबकि 43351 छात्राएं शामिल हैं।

मंडी (Mandi) की प्रियंका और दिवांगी ने मेरिट (Merit) में पहला स्थान हासिल किया है। दोनों ने 99 प्रतिशत अंक (693/700) हासिल किए हैं। प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी मंडी (Saraswati Vidya Mandir Tattapani Mandi) की छात्रा हैं। वहीं, दिवांगी एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी (Anglo Sanskrit Model School Mandi) की छात्रा हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) का गृह जिला भी मंडी है। सीएम ने प्रियंका और दिवांगी को उनकी इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाई दी है। मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे बिलासपुर जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हटवार के छात्र आदित्य सांख्यान ने 98.86 प्रतिशत (692/700) अंक हासिल किए हैं।

बता दें कि मेरिट में तीसरे स्थान पर दो छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। पहली मंडी जिले के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल मोहिन गोपालपुर की छात्रा अंशुल ठाकुर और दूसरी ऊना जिले के एसएचएमएमएल पब्लिक स्कूल जलग्रां की छात्रा सिया ठाकुर ने 98.71 (691/700) फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

मेरिट लिस्ट में बेटियों का दबदबा लगातार कायम रहा है। टॉप-10 में 67 छात्राएं जबकि 10 छात्र शामिल हैं। इसमें 66 छात्र-छात्राएं निजी स्कूलों के और 11 सरकारी स्कूलों के बताए जा रहे हैं। टॉप-10 में 77 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है।  

यह भी पढ़ें- Mandi: दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, एक घायल


संबंधित समाचार