अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल स्टारर फिल्म Housefull 4 के मज़ेदार पोस्टर रिलीज होने के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इन सबमें सबसे खास बात तो यह है कि Housefull 4 का ट्रेलर केवल भारत में ही नहीं, बल्कि भारत समेत चार देशों में रिलीज किया गया है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और दुबई शामिल है।
फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह पूरी तरह कॉमेडी से भरपूर होगी। इसमें कलाकारों के किरदार हों या उनकी एक्टिंग, दोनों ही काफी दिलचस्प है। Housefull 4 के ट्रेलर में दो जनरेशन की कहानी दिखाई गई है, जिसमें पहली कहानी 2019 के जेनरेशन की है तो वहीं दूसरी कहानी सन 1419 की है। सीधे तौर पर फिल्म में कलाकारों के 600 साल पहले का पुनर्जन्म दिखाया गया है।
Kaun hogi kiski patni, aur kiski bhabhi hogi kiski Biwi! Ek entertaining kahaani laa raha #Housefull4Trailer 🍿https://t.co/tRgD8NkBbv#SajidNadiadwala @Riteishd @thedeol @kritisanon @hegdepooja @kriti_official @farhad_samji @WardaNadiadwala @foxstarhindi @NGEMovies @sudeepdop
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 27, 2019
बता दें कि Housefull 4 एक मल्टी-पीरियड ड्रामा फ़िल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे कलाकार दोहरी भूमिकाओं में कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले तैयार की गई यह फिल्म दिवाली के खास मौके बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें- सलमान खान के आगे नहीं चला Gully Boy का जादू