होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Himachal Weather : रोहतांग और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी 

Himachal Weather : रोहतांग और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी 

 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के येलो अलर्ट के बीच रविवार दोपहर बाद रोहतांग दर्रा सहित चोटियों पर बर्फबारी हुई है। एक बार फिर हिमखंड गिरने का खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने अटल टनल रोहतांग, सोलंगनाला, जलोड़ी दर्रा और संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है। साथ ही फोर बाई फोर वाहनों में सफर करने को कहा गया है। 

आपको बता दें कि रविवार को रोहतांग दर्रा सहित अटल टनल रोहतांग, राहनीनाला, मढ़ी, पतालसू पीक, इंद्र किला, लद्दाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा, मकरवे, शिकरवे की पहाड़ियों, भृगु, दशौहर, बारालाचा, जिंगजिंगबार, घेपन पीक, कुंजुम दर्रा, दारचा, छोटा व बड़ा शिगरी ग्लेशियर, नील कंठ दर्रा की चोटियों में बर्फबारी हुई है। 

यह भी पढ़ें- Himachal- मंडी में दुर्घटनाग्रस्त हुई HRTC बस, महिला समेत दो लोगों की मौत, 15 घायल


संबंधित समाचार