होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Himachal Pradesh: कुल्लू जिले की बुछैर पंचायत में फटा बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Himachal Pradesh: कुल्लू जिले की बुछैर पंचायत में फटा बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। बारिश से नुकसान की भी खबरे आने लगी है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही इसकी आशंका जताई थी। प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। कुल्लू जिले के आनी विकास खंड की बुछैर पंचायत के खादवी और तराला गांवों में बारिश से काफी सैलाब आ गया। जिससे भारी नुकसान की हुआ है। वहीं, कुल्लू जिले और राजधानी शिमला से जोड़ने वाले कुल्लू-रामपुर- लुहरी नेशनल हाईवे 305 माशणुनाला के पास लैंडस्लाइड के चलते रास्ता बंद हो गया है। यहां पर काफी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह की भारी बारिश में 2 वाहन बह गए। यही नहीं खादवी, सरट और तराला गांव में भी इस बारिश से भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, संवासर के पास गुगरा-जाओं-तराला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। वहीं बुछैर पंचायत के उपप्रधान भूप सिंह ने बताया गांव में बादल फटने से बाद सेब के बागीचों, जमीनों, मकानों को नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से भी ग्रामिणों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 जुलाई के लिए प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 26 और 27 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 29 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई गई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इन 29 जुलाई तक नदी नालों से दूर रहे।

 

यह भी पढ़ें- Ajay Devgn ने किया पिता वीरू को याद, लिखी ये इमोशनल पोस्ट


संबंधित समाचार