होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बिलासपुर: एसपी से एक मां की गुहार, बोली- मैं बेटे को जिंदा रखने के लिए खुद उसे नशा देती हूं

बिलासपुर: एसपी से एक मां की गुहार, बोली- मैं बेटे को जिंदा रखने के लिए खुद उसे नशा देती हूं

 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर (Bilaspur) में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बिलासपुर के एसपी एसआर राणा ने बताया कि आधी रात में उन्हें एक मां ने फोन कर अपनी आपबीती सुनाई। महिला ने कहा कि मैं गरीब परिवार से हूं, मेरे बेटे को नशे की ऐसी लत लगी है कि आज वो बिस्तर पर पड़ा है। एसपी साहब, मैं अपने बेटे को जिंदा रखने के लिए उसे खुद अपने हाथ से नशा खरीदकर देती हूं, ताकि वो कम से कम मेरी आंखों के सामने रहे। मैं नहीं चाहती किसी और मां को ऐसा समय देखना पड़े, इसके लिए आप नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करो और जिले के बच्चों की जिंदगी को बर्बाद होने से बचा लो।

महिला ने बताया कि 'कई महीने से मेरा बेटा बिस्तर से उठा तक नहीं है। लेकिन मैं मां हूं न, उसे कैसे भी बस जिंदा देखना चाहती हूं। मजबूरी ऐसी है कि उसे जिंदा रखने के लिए मुझे खुद उसे नशा खरीदकर देना पड़ता है। और मैं उसे देती हूं। मैं नहीं चाहती कि किसी और मां को ऐसी बदनसीबी का कभी भी सामना करना पड़े। मां ने एसपी को बताया कि नशा माफिया प्रदेश में काफी सक्रिय हो गया है। महिला ने कहा कि अब आप ही हो जो हमारे बच्चों को इनसे लोगों से बचा सकते हैं।

एसपी ने कहा कि महिला के फोन सुनने के बाद उनकी नींद ही उड़ गई। वह खुद महिला के दर्द को महसूस कर रहे हैं। फोन आने के बाद से नशे के कारोबार को खत्म करना उनकी प्राथमिकता बन गया है। इसके लिए उन्हें समाज का सहयोग भी जरूरी है। अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। उनके साथ दोस्ती वाला व्यवहार रखें और उन्हें नशे से होने वाले सभी नुकसानों से अवगत करवाएं। महिला का फोन कहां से आया था इस बारे में एसपी ने बताने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें- शिमला: कृष्णानगर में दो कच्चे मकानों में लगी आग, एलपीजी सिलिंडर फटने से दहला इलाका


संबंधित समाचार