हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 15 अप्रैल से शुरू हो रहे समर सीजन (Summer Season) से पहले पर्यटकों को बड़ा झटका दिया गया है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के होटलों में ठहरना और खाना और भी महंगा कर दिया गया है। हिमचाल में सामान्य का 300 और डीलक्स कमरों का किराया 400 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। नई दरें 15 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। वर्तमान में मैदानी इलाकों में एचपीटीडीसी के होटलों में सामान्य कमरे का किराया 2000 रुपये से बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति रात्रि कर दिया गया है। डीलक्स कमरा जो पहले 2500 रुपये में मिला करता था, अब इसके लिए पर्यटकों को 2900 रुपये चुकाने होंगे। कमरों की बुकिंग पर जीएसटी अलग से देनी पड़ेगी। खाने के दाम भी 15 फीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं। खाने की नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं।
खाद्य तेल, गैस सिलिंडर, पेट्रोल व डीजल (Petrol Diesel) के दाम बढ़ने के कारण निजी क्षेत्र के होटल, रेस्तरां और ढाबा संचालकों ने यह फैसला लिया हैं। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपमहाप्रबंधक अनिल तानेजा का कहना है कि निगम के होटलों में रात्रि ठहराव के लिए नई दरें 15 अप्रैल से लागू कर दी जाएंगी। यह दरें यूनिट लेवल पर तय की जाएंगी। उन्होंने कहा कि खाने-पीने की नई दरें एक अप्रैल से लागू कर दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत अन्य राज्यों से पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में बढ़ती महंगाई का असर अब पर्यटकों पर भी देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Himachal : ऊना में अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, एक श्रद्धालु की मौत, 15 लोग घायल