हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Govt) के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य संबंधी सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं और वह संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि 'स्वास्थ्य कारणों के चलते मैं एम्स दिल्ली में डॉक्टरों की देखरेख में हूं। अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं व चिंता की कोई बात नहीं हैं। आपके मंगल संदेश मिल रहे हैं, आप सभी का आभार। आपकी शुभकामनाओं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से जल्द स्वस्थ होकर आपकी और प्रदेश की सेवा में जुट जाऊंगा।'
यह भी पढ़ें- Chamba: भरमौर-पठानकोट एनएच पर भीषण हादसा, पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत