हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) में स्थित भरमौर-पठानकोट एनएच पर शनिवार सुबह एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में दो लोग सवार थे और हादसे के बाद दोनों ही घायल हो गए। घायलों को भरमौर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान चालक अनिल कुमार पुत्र मेगा राम ग्राम मकलोता और अनीश कुमार के तौर पर हुई है।
इस पर डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि आज दोनों ही शवों का सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम होगा। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Himachal: अब नर्सरी-केजी के 51 हजार बच्चों को भी दिया जाएगा मिड डे मील