डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) का राजस्थान (Rajasthan) में अपहरण होने और उनके स्थान पर हमशक्ल तैयार करने की याचिका हाईकोर्ट ने सिरे से खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे याची कोई फिल्म देखकर आया है और उसे यह फिल्मी कहानी की तरह लग रहा है।
इस पर याचिका दाखिल करते हुए चंडीगढ़ के अशोक कुमार व अन्य ने हाईकोर्ट (HighCourt) को बताया था कि हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने राम रहीम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जब वह पैरोल पर बाहर निकले तो उनमें काफी फर्क देखने को मिला। सभाओं के दौरान वह अपने करीबियों तक को पहचानने से इंकार कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके शरीर में भी काफी अंतर आ गया है। उनका कद एक इंच बढ़ चुका है जबकि उनकी आयु 50 साल है और इस आयु में किसी का कद एक इंच भी नहीं बढ़ता। इसके साथ ही उनकी उंगलियां भी काफी लंबी हो गई हैं।
इस मामले में याची ने हाईकोर्ट से दखल देने और राम रहीम की जांच करवाने की अपील की है। याची ने कहा कि इस मामले में जैसे राम रहीम का हमशक्ल तैयार किया जा रहा है उसकी किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जानी चाहिए। इस मामले में कोर्ट ने याचिकाकर्ता को यह याचिका दाखिल करने के लिए जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि लगता है याची कोई एक्शन फिल्म देखकर आया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने याची के वकील को भी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि याची तो कुछ भी कहेगा कम से कम वकील को तो अपना दिमाग चलाना चाहिए। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर राम रहीम की लंबाई बढ़ गई है तो इससे याची को क्या करना है। इतना ही नहीं कोर्ट तो याची पर जुर्माना लगाने को भी तैयार था लेकिन बाद में बिना कोई जुर्माना लगाए ही हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें- Bhiwani: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक और साइकिल सवारों को मारी टक्कर, तीन की मौत, एक घायल