होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल:आंधी-तूफान से फसलों और फलों को भारी नुकसान,इन 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल:आंधी-तूफान से फसलों और फलों को भारी नुकसान,इन 7 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

 

हिमाचल प्रदेश में आंधी के साथ बारिश हुई से फलों और अन्य फसलों को नुकसान हुआ। मौसम विभाग ने दो दिन शनिवार और  रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई। इसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान 40 किमी की रफ्तार से आंधी व भारी बारिश की संभावना है। वहीं, तूफान से मंडी जिला व सोलन में ज्यादा नुकसान की सूचना है।

शिमला जिले के जुब्बल के सासकिर में मकान, गौशाला को पेड़ गिरने से खासा नुकसान हुआ है। कुमारसैन में कई गाडियां मलवे में दबी। अंधड़ ने ऊपरी शिमला में सेब के बागीचों पर कहर बरपाया। ठियोग कुमारसेन व चैपाल सहित अन्य इलाकों में सेब के पेड़ जड़ों के साथ उखड़ गए। हालांकि शनिवार सुबह की शुरुआत धूप के साथ हुई।

इसके अलावा  रविवार को सात जिलों हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी, भारी बारिश व आसमानी बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश होगी। बारिश का क्रम 20 जून तक रुक-रुक कर जारी रहने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: 14 जून से 50 फीसदी सवारियों के साथ 24 घंटे चलेंगी बसें,इन नियमों का करना होगा पालन


संबंधित समाचार