होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

HDFC बैंक ने बदले क्रेडिट कार्ड के ये नियम, 1 दिन की भी देरी बनेगी मुसीबत

HDFC बैंक ने बदले क्रेडिट कार्ड के ये नियम, 1 दिन की भी देरी बनेगी मुसीबत

 

नई दिल्ली। अगर आप भी HDFC का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्डधारकों को अलर्ट किया है। बैंक ने अपने उन ग्राहकों को खासकर आगाह किया है जो लेट से अपना पेमेंट करते हैं। दरअसल बैंक ने 1 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसके बारे में जानना बेहद जरूरी है।
क्रेडिट कार्ड से किए गए पेमेंट को चुकाने के लिए आम तौर पर 45-51 दिनों का वक्त दिया जाता है. इसके बाद ड्यू डेट तक मिनिमम अमाउंट नहीं चुकाने पर लेट पेमेंट चार्ज लगता है. मिनिमम अमाउंट कुल चुकाए जाने वाले पेमेंट का 5 फीसदी होता है. HDFC बैंक का लेट पेमेंट चार्ज इन्फीनिया को छोड़कर बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड्स पर लागू होगा. चार्ज अलग-अलग क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग होगा, जो उसके मौजूदा बैलेंस पर निर्भर करेगा.

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए रिवाइज हुए लेट पेमेंट चार्ज में से कुछ की डिटेल इस तरह है -

स्टेटमेंट बैलेंस 501 से 5000 रुपये तक

– 31 मार्च 2019 तक लेट पेमेंट चार्ज: 400 रु
– 1 अप्रैल 2019 से लेट पेमेंट चार्ज: 500 रु

स्टेटमेंट बैलेंस 5001 से 10000 रुपये तक

– 31 मार्च 2019 तक लेट पेमेंट चार्ज: 500 रु
– 1 अप्रैल 2019 से लेट पेमेंट चार्ज: 600 रु

स्टेटमेंट बैलेंस 10000 से 25000 रुपये तक

– 31 मार्च 2019 तक लेट पेमेंट चार्ज: 750 रु
– 1 अप्रैल 2019 से लेट पेमेंट चार्ज: 800 रु

स्टेटमेंट बैलेंस 25000 रुपये से ज्यादा

– 31 मार्च 2019 तक लेट पेमेंट चार्ज: 750 रु
– 1 अप्रैल 2019 से लेट पेमेंट चार्ज: 950 रु


संबंधित समाचार