Haryana Board 10th Result 2023:HBSE (बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा) आज यानी 16 मई 2023 को 10वीं बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट दोपहर तीन बजे जारी कर दिया है।बीएसईएच अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश यादव की दी जानकारी के मुताबिक रिजल्ट दोपहर 3 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर लिंक एक्टिव कर दिया। छात्र हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा कक्षा दसवीं के छात्र इन bsehexam.org, bseh.org.in, examresults.net और indiaresults.com के माध्यम से भी रिजल्ट निकाल सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में 2 लाख 96 हजार के करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा के बाद से ही इन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो परिणाम घोषित होने के साथ ही आज खत्म हो जाएगा। बता दें कि बीते दिन सोमवार को हरियाणा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 15 मई को 3 बजकर 30 मिनट पर घोषित किए थे। ऐसे में कयास लगाएं जा रे हैं कि 10वीं के परिणाम भी 3.30 बजे ही जारी किए जाएंगे। हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर आप आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आपको पता हो कि हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होते हैं वहीं ऐसा न होने पर वे पूरक परीक्षा देकर पास हो ,सकते हैं।
SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट
हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र अपने मोबाइल में 10वीं परीक्षा का रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजकर भी नतीजे चेक कर सकते हैं।
कैसे करें चेक?
Step 1- हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
Step 2- मैट्रिक रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3- रोल नंबर सबमिट करें।
tep 4- परिणाम आपकी स्क्रीन पर होगा।