जेजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपनी 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों की घोषणा की है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में नैना चौटाला का नाम भी शामिल है। नैना चौटाला बाढडा से विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बता दे जेजेपी ने आज सुबह भी उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी।
चौथी लिस्ट में कुल 30 नामो की घोषणा हुई थी। कुल मिलाकर जेजेपी अबतक 77 उम्मीदवरों के नामों की घोषणा कर चुकी है। जिसमें दुष्यंत चौटाला उचाना कंला से चुनाव लड़ेंगे। वहीं BSF के पूर्व जवान तेज बहादुर सिंह को भी पार्टी ने टिकट दिया है, वे करनाल से सीएम मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
जननायक जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी, सभी उम्मीदवारों को बहुत बहुत शुभकामनाएं ...💐 pic.twitter.com/9sx8XNpfjk
— Dushyant Chautala (@Dchautala) October 3, 2019
बता दें कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर है, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर है।