हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar lal Khattar) ने कहा कि अगले अकादमिक सत्र (Academic Session) से राज्यभर के स्कूलों में छात्रों को श्रीमद भगवद गीता (Bhagavad Gita) के 'श्लोकों' का पाठ करना सिखाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा शनिवार को कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita Mahotsav) के दौरान की। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om birla) भी वहां मौजूद रहे।
इस महोत्सव पर गीता ज्ञान संस्थानम् और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक बैठक में खट्टर ने कहा कि 'अब से गीता से संबंधित किताबें पांचवीं और सातवीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेंगी। युवाओं को गीता का सार अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए क्योंकि इस पवित्र ग्रंथ में संदेश न केवल अर्जुन के लिए बल्कि हम सभी के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि वार्षिक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को व्यापक स्तर पर ले जाने के लिए अगले साल से गीता जयंती समिति गठित की जाएगी।'
उन्होंने कहा कि 'ज्योतिसार में 'गीता स्थली' पर दो एकड़ भूमि पर 205 करोड़ रुपये की लागत से महाभारत थीम पर एक संग्रहालय बनाया जा रहा है। अब अगले साल से रामलीला की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान कृष्ण उत्सव भी आयोजित किया जाएगा। यह उत्सव लगभग छह दिनों तक चलेगा। जिसमें भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं को झांकी के माध्यम से चित्रित किया जाएगा। इस दौरान एक लाइट एंड साउंड शो भी होगा।'
यह भी पढ़ें- झज्जर जिले में सड़क किनारे भ्रूण को फेंका, कुत्तों ने नोंच खाया