होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

झज्जर जिले में सड़क किनारे भ्रूण को फेंका, कुत्तों ने नोंच खाया

झज्जर जिले में सड़क किनारे भ्रूण को फेंका, कुत्तों ने नोंच खाया

 

हरियाणा के झज्जर जिले से ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक माँ ने भ्रूण को गांव में सड़क किनारे फेंक दिया। गांव लुहारी में शुक्रवार दोपहर को गांव की धर्मशाला के समीप ग्रामीणों ने कुत्तों द्वारा एक भ्रूण को नोंचते हुए देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। 

उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा भ्रूण को कुत्तों की पकड़ से छुड़वाया। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर रोहतक पीजीआई भिजवाया गया है। पुलिस जांच अधिकारी सविता ने बताया कि शुक्रवार को करीब तीन बजे पुलिस को लुहारी गांव में भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली थी। 

सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक भ्रूण कुत्तों द्वारा नौंचा हुआ था। इसके बाद एसएफएल टीम को बुलाया गया तथा मौके से साक्ष्य जुटाए गए। भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल लाया गया। कुत्तों द्वारा नोंचे जाने के कारण भ्रूण लड़के का है या लड़की का यह पता नहीं चल पाया। भ्रूण का केवल धड़ से ऊपर का ही हिस्सा मिला है उसमें भी केवल एक हाथ बचा है। जानकारी के अनुसार भ्रूण की अवस्था अधिक खराब होने के चलते उसे पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें- यादगार शादी: दूल्हा-दुल्हन समेत बारातियों ने किया ऐसा अनोखा काम, जानें वजह


संबंधित समाचार