होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना मरीजों के लिए डीआरडीओ की दवा 2-डीजी खरीदेगी हरियाणा सरकार, अनिल विज ने दी जानकारी

कोरोना मरीजों के लिए डीआरडीओ की दवा 2-डीजी खरीदेगी हरियाणा सरकार, अनिल विज ने दी जानकारी

 

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है राज्य सरकार कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई दवा 2डीजी की खरीद करेगी। उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट में कहा, "हरियाणा कोविड मरीजों के इलाज के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित एंटी-कोविड दवा 2डीजी खरीदेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने यह दवा जारी की जो मरीजों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है और पूरक ऑक्सीजन की निर्भरता को कम करती है।"

अनिल विज ने बताया कि इस दवाई से मरीजो को अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता में कमी आएगी। स्वास्थय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण कार्य तेजी से चल रहा है। राज्य में अभी तक लगभग 49 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन तथा दवाओं की कोई कमी नहीं है। विज ने आगे कहा कि इसके अलावा प्रदेश में आईसीयू बेड, आईसोलेशन बेड तथा अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह और डॉ.हर्षवर्धन ने लॉन्च की कोरोना की देसी दवा 2DG, अस्पतालों को दिए गए 10 हजार पैकेट


संबंधित समाचार