होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव, CM मनोहर लाल ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव, CM मनोहर लाल ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

 

हरियाणा में कोविड-19 का कहर आए दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच बुधवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी कोरोना वायरस से संक्रमण पाए गए है। इसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। साथ ही, उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड जांच करवाने का अनुरोध किया है।

दरअसल, शिक्षा मंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, 'प्रारम्भिक लक्षण आने के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। अतः आप सभी से प्रार्थना हैं कि गत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आया हैं वो स्वयं को आइसोलेट कर ले व अपनी जांच करवाएं। धन्यवाद।' वही, जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कंवरपाल गुर्जर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

हरियाणा के ये मंत्री भी आ चुके है कोरोना के चपेट में 

आपको बता दें कि कंवरपाल गुर्जर के अलावा सीएम मनोहर लाल, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी और ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह चौटाला, कृषि मंत्री जे पी दलाल, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें- हरियाणा में Secondary School परीक्षाओं के आवेदन की तिथि 13 सितंबर तक बढ़ी


संबंधित समाचार