हरियाणा कैबिनेट में विस्तार को लेकर कई खबरों के बीच मंगलवार को हरियाणा के राजभवन में कैबिनेट विस्तार के साथ दो मंत्री ने शपथ ग्रहण की। जिसके अगले दिन यानि बुधवार को दोनों नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया गया है। डॉ. कमल गुप्ता को अर्बन लोक बॉडीज व हाउसिंग फॉर ऑल और देवेंद्र सिंह बबली को विकास एवं पंचायत तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय पोर्टफोलियो अलॉट किया गया है।
इनके अलावा, राज्यमंत्री अनूप धानक के पोर्टफोलियो में अब चार विभाग शामिल होंगे। धानक को लेबर एंड एंप्लाइमैंट का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है जबकि रेवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के लिए वे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ अटैच रहेंगे।
मनोहर लाल के पोर्टफोलियो में अब हाउसिंग फॉर ऑल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पोर्टफोलियो में विकास एवं पंचायत तथा लेबर एंड एंप्लाइमैंट, गृह मंत्री श्री अनिल विज के पोर्टफोलियो में अर्बन लोकल बॉडीज तथा राज्य मंत्री अनूप धानक के पोर्टफोलियो में अब पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार में नए मंत्री बने देवेंद्र बबली सिरसा पहुंचे, अजय चौटाला से लिया आशीर्वाद