Haryana assembly winter session: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सीएम नायब सैनी सदन में केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में शोक प्रस्ताव पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान अपराध, धान घोटाला, वोट चोरी, बीपीएल कार्ड व खिलाड़ियों की मौत के मामले पर हंगामा हो सकता है।
सत्ता पक्ष मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पिछले दिनों किए गए कार्यों का ब्यौरा रखेगी। वहीं, मुख्यमंत्री तीन बैठकों वाले सत्र में कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। वहीं, 15वीं विधानसभा में कांग्रेस पहली बार अपने नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सदन में दिखेगी। कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाएगी। साथ ही हरियाणा सरकार छह से ज्यादा विधेयक पेश करेगी।
विधानसभा सत्र को लेकर भाजपा व कांग्रेस की रणनीति
विधानसभा सत्र को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनों ही रणनीति बना चुकी है। कांग्रेस ने मंगलवार को शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की। वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार देर रात अपने आवास विधायक दल की बैठक की। उन्होंने मंत्रियों से सभी सवालों के ठोस व स्पष्ट जवाब देने को कहा है। मुख्यमंत्री सत्र शुरू होने से पहले खुद मंत्रियों के साथ बैठक कर उस दिन पूछे जाने वाले सवालों के जवाबों की समीक्षा भी करेंगे।
विपक्ष सार्थक चर्चा करे, सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार : सीएम
कार्य सलाहकार समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार हर विषय और हर बिंदु पर चर्चा के लिए तैयार है। बिंदुवार हर विषय का जवाब दिया जाएगा। विपक्ष सार्थक चर्चा करें और जनहित के मुद्दे लेकर आए। उन्होंने कहा कि जब सरकार अपनी बात करती है तो विपक्ष वॉकआउट करता है, उन्हें बात सुननी चाहिए। लगातार हार से कांग्रेस में निराशा है। पिछले सत्र में भी विपक्ष ने एक दिन जाया कर दिया जिसमें विधायकों के प्रश्न भी नहीं पूरे हो पाए।
अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम का शायराना अंदाज
कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री सैनी ने शायराना अंदाज से कटाक्ष किया। उन्होंने कहा- उम्र भर भूल यही करता रहा, धूल चेहरे पर जमी थी आईना साफ करता रहा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने शीतकालीन सत्र को लेकर अपनी सरकार के आंकड़े के साथ कांग्रेस के कार्यकाल के आंकड़ों को भी खंगाल लिया है। वे पूरी तैयारी के साथ सत्र में उतरने वाले हैं।
शीतकालीन सत्र में तीन बैठकें होंगी
विधान सभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी शीतकालीन सत्र के कार्य एवं कार्यसूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा विधान सभा का शीतकालीन सत्र 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कुल 3 बैठकें होंगी। बैठक के बाद सीएम ने कहा- विपक्ष हाउस का समय बढाने की बात कह रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के बाद दूसरा सत्र 6 माह के बाद होना अनिवार्य है। 26 फरवरी को 6 माह होने हैं उसके बावजूद सरकार ने शीतकालीन सत्र बुलाया है। कांग्रेस सरकार ने कम सत्र बुलाए।