होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

आईसीसी महिला रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंचीं Harmanpreet Kaur, अन्य भारतीय को भी मिला फायदा

आईसीसी महिला रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंचीं Harmanpreet Kaur, अन्य भारतीय को भी मिला फायदा

 

इंग्लैंड (England) दौरे पर दूसरे वनडे मैच में 143 रन बनाने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग (ICC Women's ODI Rankings) में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड दौरे पर भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था। हरमनप्रीत के अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। मंधाना एक पायदान चढकर छठे और शर्मा आठ पायदान चढकर 24वें स्थान तक पहुंच गई हैं। दीप्ति इस समय अपनी रैंकिंग से ज्यादा मांकिंडग रन आउट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पूजा वस्त्राकर चार पायदान चढकर 49वें स्थान पर पहुंच गई है और हरलीन देयोल 46 पायदान चढकर सीधे 81वें स्थान पर पहुंच गई हैं। रेणुका सिंह 35 पायदान चढकर 35वें स्थान पर है। वहीं झूलन गोस्वामी पांचवीं पायदान से रिटायर हो गई हैं। इंग्लैंड की डैनी वियाट दो पायदान चढकर 21वें स्थान प्राप्त हुआ है जबकि एमी जोंस चार पायदान चढकर 30वें स्थान पर पहुंच गई है। चार्ली डीन 24 पायदान चढकर 62वें स्थान पर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: मैच के बाद विराट कोहली ने की अजीब हरकत, कैमरे में हुई कैद- Video


संबंधित समाचार