उत्तराखंड (Uttarakhand) के सिडकुल (Sidcul) क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने गृह कलेश के चलते अपने 15 महीने के बच्चे के साथ गंगनहर में छलांग लगा ली। महिला और मासूम दोनों एक घंटे तक लापता रहे। सूचना मिलने पर बहादराबाद पुलिस (Bahadurabad Police) ने जल्द मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया। पुलिस ने एक घंटे बाद मां और बेटे दोनों का शव पथरी पुल से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले की जांच में पाया कि महिला ने गृह कलेश के चलते ही आत्महत्या का कदम उठाया है।
सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाले व मूल रूप से मुरादाबाद (Moradabad) के रहने वाले विक्रम की पत्नी रविवार की सुबह 11 बजे बहादराबाद में गंगनहर पुल (Gang Nahar Bridge) पर अपने 15 महीने के बेटे के साथ पहुंची और यहां वह गंगनहर में मासूम के साथ कूद गई। महिला को बच्चे समेत छलांग लगाते देखकर राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और तुरंत पुलिस को इसकी घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा (Bahadurabad Police Station Nitesh Sharma) मौके पर पहुंचे और जल पुलिस के जवानों को भी इस घटना की सूचना दी और मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस ने गंगनहर में सर्च अभियान शुरू किया। इसी के चलते करीब एक घंटे बाद पुलिस ने पथरी रोह पुल से महिला व उसके मासूम बेटे के शव बरामद को कर लिया।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि महिला का पति विक्रम सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। दोनों के बीच में किसी चीज को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। गृह क्लेश (Home Tribulation) के चलते महिला अपने 15 महीने के मासूम बच्चे के साथ गंगनहर में छलांग लगा ली थी। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामला: पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन ने किया सरेंडर, भेजा गया हरिद्वार जेल