होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: गणेश चतुर्थी के दिन इन संदेशों से दें दोस्तों को शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: गणेश चतुर्थी के दिन इन संदेशों से दें दोस्तों को शुभकामनाएं

Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes: किसी भी पूजा की शुरुआत भगवान गणेश की आराधना के साथ ही शुरू होती है। हिंदू धर्म में गणपति का महत्व बहुत अधिक होता है। हर महीने की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी का व्रत भक्त रखते हैं। लेकिन भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी का महत्व खास होता है। ये तीन से दस दिनों का महोत्सव होता है जो देश के हर कोने में धूम-धाम से मनाया जाता है। साल 2021 में इस उत्सव की शुरुआत 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ होगी।

मान्यता ऐसी है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी से शुरू होकर ये महोत्सव अनंत चतुर्दशी को जाकर समाप्त होता है। इन दस दिनों में भक्त विधि-विधान से लंबोदर की पूजा करते हैं, उन्हें मोदक का भोग लगाते हैं। भक्तों की ऐसी श्रद्धा है कि गणेश चतुर्थी में जो लोग गणेश जी को अपने घरों में विराजते हैं उनके आशीर्वाद से भक्तों के घर में रिद्धि-सिद्ध, धन-धान्य भरा रहता है। 

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया…
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

सुख करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया,

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता मोरया,

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया,

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

लड्डू खा के जो मूषक सवारे, वो जो हैं गणेश देवा हमारे…
पार्वती के लाडले,

शिवजी के प्यार,

लड्डू खा के जो मूषक सवारे,

वो जो हैं गणेश देवा हमारे,

हैप्पी गणेश चतुर्थी

आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…

चलो प्यारी खुशियों का जाम हो जाए,

लेके बप्पा का नाम अच्छा काम हो जाए,

हर जगह बांटों बेशुमार खुशियां,

आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए

हैप्पी गणेश चतुर्थी

यह भी पढ़ें- Ganesh chaturthi 2021: कब है गणेश चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


संबंधित समाचार