हांसी की भीमनगर कालोनी के समीप जग्गा बाड़ा गांव के खेतों में मंगलवार सुबह एक 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। मृतक युवक सोमवार देर रात अपने घर से खेत में पानी देने के लिए आया था। मंगलवार सुबह उसका शव पड़ोसी के खेत में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी आसिन खान सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया । मृतक के पिता सज्जन कुमार के ब्यान पर धारा 174 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आसिन खान ने बताया कि मृतक 24 वर्षीय संदीप कुमार सोमवार रात करीब 10 बजे अपने घर से खेत में पानी देने के लिए आया था। और मंगलवार सुबह उसका शव नंबरदार के खेत में पड़ा हुआ मिला है। उन्होंने बताया कि मृतक संदीप के शव के पास एक फिनायल की बोतल पड़ी हुई मिली है और उसके शरीर पर भी हल्के नीले निशान दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीन ऑफ क्राइम की टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
वहीं मृतक संदीप के पिता सज्जन सिंह ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं जिनमें संदीप बीच का है और वह सोमवार रात को खेत में पानी देने के लिए आया था और उन्हें सुबह 6 बजे गांव के लोगों ने संदीप का शव नंबरदार के खेत पड़े होने की सूचना दी तो वो परिवार सहित खेत में आए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी किसी के साथ भी कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं है। और संदीप किसी प्रकार का नशा करता नहीं करता था। और ना ही वह मानसिक रूप से परेशान था। उन्होंने बताया कि संदीप अविवाहित था और हमेशा खुश रहता था। संदीप फिनायल की बोतल कहां से और क्यों लेकर आया था उन्हें नहीं पता।
यह भी पढ़ें- करनाल: आरोपी ने कोर्ट की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, जानें क्या था पूरा मामला