होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Gurugram: बुर्का पहनी महिला ने टैक्सी ड्राइवर पर किया चाकू से वार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gurugram: बुर्का पहनी महिला ने टैक्सी ड्राइवर पर किया चाकू से वार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुर्का पहने हुए विदेशी महिला ने टैक्सी ड्राइवर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है। जब गुरुग्राम के राजीव चौक के पास एक टैक्सी को रुकवाकर महिला ने कैब ड्राइवर पर हमला किया। मौके देखते ही महिला ने भागने की कोशिश की लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।  

दरअसल, मंगलवार सुबह एक टैक्सी ड्राइवर राजीव चौक से गुजर रहा था। उसी दौरान सड़क पर बुर्का पहने हुए एक महिला ने टैक्सी ड्राइवर रघुराज को रोका। जैस ही रघुराज ने टैक्सी रोकर महिला से पूछा कि कहां जाना है तो महिला ने उसके कंधे पर चाकू से वार कर दिया और भागने लगी। उसी वक्त टैक्सी ड्राइवर रघुराज भी टैक्सी से उतर कर महिला पिछा करने लगा।

इस दौरान उसने राजीव चौक पर खड़ी पुलिस पीसीआर (PCR) से मदद मांगी। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला को पकड लिया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मयों से ही भिड़ने लगी और देखते ही देखते सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इतना ही नहीं हाथापाई के दौरान आरोपी महिला ने महिला पुलिस के ऊपर पानी फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को काबू कर उसे गाड़ी में बैठाया और अपने साथ थाने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं घायल ड्राइवर को गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें- रिश्तेदार बनकर फर्जी कॉलर ने ठगे हजारों रुपये, दो मिनट में खाली किया खाता


संबंधित समाचार