होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रिश्तेदार बनकर फर्जी कॉलर ने ठगे हजारों रुपये, दो मिनट में खाली किया खाता

रिश्तेदार बनकर फर्जी कॉलर ने ठगे हजारों रुपये, दो मिनट में खाली किया खाता

 

महेंद्रगढ़: बेशक से ऑनलाइन पेमेंट को सुविधाजनक मानकर सरकार बढ़ावा दे रही हो, लेकिन यह अनेक लोगों के लिए मुसीबत भी सिद्ध हो रही है। आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं और लोग अपनी जमा पूंजी को चुटकियों में गंवाकर पछतावा कर रहे हैं। नए मामलों में महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बागडि़यान निवासी नरेश कुमार लखेरा ऑनलाइन पेमेंट ठगी का शिकार हुआ है। पुलिस ने पीड़ित के खाते से करीब 80 हजार रुपये निकाले जाने पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित नरेश कुमार ने बताया कि गत 25 जनवरी को दोपहर 12:40 बजे उसके पास फोन नंबर 9532431063 से कॉल आई और रिश्तेदार बनकर बातचीत की। कॉल करने वाले ने कहा कि वह 20 हजार रुपये डालेगा तथा दो दिन बाद जब महेंद्रगढ़ आएगा, तब वह यह रुपये ले लेगा। आपस में सहमति बनने पर उक्त व्यक्ति ने दो रुपये खाते में डाल दिए और कहा कि फोन पे पर एक वाउचर बीस हजार लिखकर भेजा। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने कहा कि इस वाउचर पर चार बार बीस-बीस हजार लिखकर सेंड कर दो।

इस पर नरेश ने उक्त वाउचर पर चार बार 20-20 हजार लिखकर भेज दिया। इतने में ही उसे अकाउंट चार बार 20-20 हजार रुपये चार बार करके पूरे 80 हजार रुपये महज दो ही मिनट में निकाल लिए गए। उन्होंने बताया कि फोन पे पर उक्त व्यक्ति ने 8269733840 नंबर, जो गायकवाड़ राजकुमार के नाम से बना रखा है, उसमें जमा हुए हैं। इसके बाद उक्त नंबरों से फोन करने वाले व्यक्ति को बार-बार फोन किए, लेकिन फिर उसने फोन नहीं उठाया। जिस पर धोखाधड़ी का अहसास हुआ और बैंक गया था अपने फोन पे अकाउंट को तुरंत बंद करवा दिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत देकर उक्त ठगे गए रुपये वापस दिलाने तथा संबंधित अज्ञात व्यक्ति को ढूंढकर उसे दंडित कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- हिजाब विवाद पर कांग्रेस पर अनिल विज का तंज, कहा- कांग्रेस ने बोए विभाजनकारी नीतियों के बीज


संबंधित समाचार