नई दिल्ली: सोने-चांदी के दामों में लगातार मचे उठा-पटक के बीच 21 जून दिन बुधवार को फिर एक बार सोने के भाव में बढ़त देखी गई है। बता दें कि बीते कुछ हफ्तों से सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव लगा हुआ है। ऐसे में किसी दिन सोने के दामों में बढ़त तो किसी दिन भारी कमी देखी जा रही है। इस लेख में हम आपको साने-चांदी के आज के भाव के बारे में बताएंगे...
MCX एक्सचेंज पर बुधवार की सुबह 4 अगस्त 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.09 फीसदी या 46 रुपये की बढ़त के साथ 58,809 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 अक्टूबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना 0.09 फीसदी या 53 रुपये की बढ़त के साथ 59,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी की कीमतों में गिरावट
वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। चांदी सस्ती हुई है। MCX पर सुबह 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव 0.03 फीसदी या 19 रुपये की गिरावट के साथ 70,368 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
सोना खरीदने-बेचने के नियम बदले, हॉलमार्क जरूरी
आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2023 से सरकार ने सोना खरीदने-बेचने के नियम में बड़ा बदलाव कर दिया है। नए नियम के मुताबिक अब सोना खरीदने-बेचने के लिए नए नियम का पालन करना अनिवार्य है। अगर कोई ज्वैलर्स ऐसा नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है। बता दें कि सरकार ने सोना खरीदने और बेचने के लिए पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने हॉलमार्किंग के नियम को अनिवार्य बना दिया है। 1 अप्रैल से सभी गोल्ड जूलरी पर हॉलमार्क विशेष पहचान संख्या (HUID) नंबर अनिवार्य है।