Gold Silver Price today:बीते कुछ दिनों में सोने और चांदी के भाव में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है। आज यानी 14 जून को भी सर्राफा बाजार में सोना का रेट स्थिर है। वहीं, चांदी की कीमत में थोड़ी गिरावट पाई गई है। ऐसे में जिनके घर इन दिनों शादियां पड़ी हैं या किसी को सोने-चांदी की खरीददारी करनी है तो ये समय उनके लिए काफी अच्छा है। बता दें कि आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,750 रुपये व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 59,590 रुपये है। वहीं, चांदी प्रति किलो 79,200 रुपये के दर से बेची जाएगी।
आज MCX पर सोने का भाव 122 रुपए महंगा हो गया है। यह 59340 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह चांदी की कीमतों में उछाल है। MCX पर चांदी का भाव 14 जून को 72365 के पास पहुंच गई है। इसमें 270 रुपए की उछाल देखने को मिल रही है।
Gold की खरीददारी करते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल
अगर, आप Gold की खरीददारी कर रहे हैं तो क्वालिटी को कभी भी नजरअंदाज नहीं करें। हमेशा हॉलमार्क देख कर ही गहने खरीदें। असली सोने की यही गारंटी होती है। आपको बता दें कि, भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता है। इसको देख कर और समझ कर ही आप सोना खरीदें।
City 22k Rate/INR प्रति 10 ग्राम 24k Rate/INR प्रति 10 ग्राम
Delhi Rs. 55,500 Rs.60,600
Mumbai Rs. 55,400 Rs.60,450
Kolkata Rs. 55,400 Rs.60,450
Chennai Rs. 55,900 Rs.61,0
Patna Rs. 55,450 Rs.60,500