होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रेल यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा, जानें कौनसी 15 ट्रेनों से रेलवे ने खत्म की फ्लेक्सी किराया योजना

रेल यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा, जानें कौनसी 15 ट्रेनों से रेलवे ने खत्म की फ्लेक्सी किराया योजना

 

दिवाली से पहले रेलवे ने यात्रियों को तोहफा दिया है। जनता को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने सालभर में 50 प्रतिशत से कम बुकिंग वाली 15 प्रीमियम रेलगाड़ियों पर से फ्लेक्सी किराया योजना को समाप्त कर दिया है।

 

CAG की रिपोर्ट के बाद उठाया गया ये कदम

रेलवे की ओर से यह कदम जुलाई में आई कैग की रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया था कि सितंबर 2016 में योजना के लागू होने के बाद से सीटें खाली रह जाती है। साथ ही फ्लेक्सी किराया को तर्कसंगत बनाने का सुझाव दिया था।

 

रेलवे को 103 करोड़ रुपये का होगा नुकसान

इस संदर्भ में रेलवे के सूत्रों ने कहा कि योजना में बदलाव से रेलवे को करीब 103 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। हालांकि, उसने उम्मीद जतायी है कि किराया कम होने से सीटें भरने में मदद मिलेगी और अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। 

 

रेल मंत्री पीयूष गोयल का बयान

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे ने 101 ट्रेनों में फ्लेक्सी किराये की दर को आधार मूल्य के 1.5 गुना के बजाय 1.4 गुना कर दिया है।

 

 

 

रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'त्यौहार पर रेल यात्रियों के लिए सरकार का तोहफा, रेलवे ने फ्लेक्सी फेयर को मूल किराये के अधिकतम 1.5 गुना से घटाकर 1.4 गुना करने का फैसला किया है, साथ ही 50% से कम बुकिंग होने वाली ट्रेनों पर फ्लेक्सी किराया को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा।'

 

जानें कौनसी 15 ट्रेनों से फ्लेक्सी किराया योजना को समाप्त किया गया है-

 

संख्या

ट्रेन नंबर

ट्रेन का नाम

रूट

1.

12006

शताब्दी

कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

2.

12012

शताब्दी

कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

3.

12037

शताब्दी

नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी एक्सप्रेस

4.

12038

शताब्दी

लुधियाना-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

5.

12043

शताब्दी

मोगा(लुधियाना)-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

6.

12044

शताब्दी

नई दिल्ली-मोगा(लुधियाना) शताब्दी एक्सप्रेस

7.

12047

शताब्दी

नई दिल्ली-भटिंडा शताब्दी एक्सप्रेस

8.

12048

शताब्दी

भटिंडा-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

9.

12085

शताब्दी

गुवाहाटी-डिब्रूगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस

10.

12086

शताब्दी

डिब्रूगढ़-गुवाहाटी शताब्दी एक्सप्रेस

11.

12087

शताब्दी

Naharlagun-गुवाहाटी शताब्दी एक्सप्रेस

12.

12088

शताब्दी

गुवाहाटी-Naharlagun शताब्दी एक्सप्रेस

13.

12277

शताब्दी

हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

14.

22205

दुरंतो

चेन्नई-मदुरई शताब्दी एक्सप्रेस

15.

22206

दुरंतो

मदुरई-चेन्नई शताब्दी एक्सप्रेस

 

 


संबंधित समाचार