हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्कूलों में गुरुवार से दोबारा रौनक लौट आई है। आज से स्कूलों में पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं लगेंगी। कोरोना संक्रमण (Corona) से बचाव के लिए तय एसओपी (SOP) के तहत हर स्कूल में माइक्रो प्लान (Micro Plan) तैयार किया गया है। इस के तहत स्कूलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियों पर पहले की तरह ही रोक रहेगी। फिलहाल स्कूलों में मिड डे मील परोसने पर रोक जारी रहेगी। इस पर प्रारंभिक निदेशालय ने सरकार से मंजूरी मांगी है।
बता दें कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों (summer schools) में नॉन बोर्ड कक्षाओं (Non Board Classes) की परीक्षाओं से पहले पूरे सिलेबस का रिवीजन करवाया जाएगा। 14 से 23 मार्च तक नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं स्कूलों में ही आयोजित की जाएंगी। इन स्कूलों में पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाएं कराई जाएंगी। वहीं, राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में परीक्षाएं होंगी। उधर, तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं इस साल से स्कूल शिक्षा बोर्ड (School Board) ही लेगा।
गुरुवार से खुलने जा रहे स्कूलों में कोरोना एसओपी के तहत ही कक्षाएं लगाई जाएंगी। कक्षाओं में एक बेंच पर एक ही विद्यार्थी बैठाया जाएगा। कमरे की क्षमता अनुसार पचास फीसदी विद्यार्थियों को ही एक कक्षा में बैठने की अनुमति है। शेष विद्यार्थियों की क्लास दूसरे कक्षा में ली जाएगी।
आपको बता दें कि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 7 जनवरी 2022 तक सर्दियों की छुट्टियां चल रही थीं। कोरोना संक्रमण (Corona Cases) के मामले बढ़ने पर सरकार ने 26 जनवरी तक स्कूल बंद करने का ऐलान किया था। इसके बाद 31 जनवरी तक स्कूलों को दोबारा बंद कर दिया गया। उसके बाद कोरोना की रफ्तार में कमी के चलते तीन फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू की गई।
ऐसे में गुरुवार से स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल को खुला जाएंगा। इस पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्कूल परिसरों में जाने दिया जाएगा। इतना ही नहीं हैंड सैनिटाइजर और साबुन की भी स्कूलों में व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें- शिमला: घर में लगी भीषण आग, 6 बच्चे समेत 10 लोग झुलसे