हिमाचल : मंडी जिले में मंगलवार को एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण सलेंडर फटने का बताया जा रहा है। इस घटना में कुल 10 लोग आग में झुलसे गए। झूलसे 10 लोगों में 6 बच्चे बताए जा रहे है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंडी जिले के रामगनर इलाके में हुई है।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को मंडी जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल नरचौक में भर्ती कराया गया है। अधिकारी के मुताबिक, अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। और आग में झुलसे सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Himachal Cabinet: लैपटॉप खरीदने के लिए अतिरिक्त बजट देगी हिमाचल सरकार, JBT भर्ती जल्द होगी शुरू