होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

फ्लिपकार्ट इंडिया को 2018-19 में हुआ 3,863.8 करोड़ रुपये का घाटा

फ्लिपकार्ट इंडिया को 2018-19 में हुआ 3,863.8 करोड़ रुपये का घाटा

 

ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट इंडिया को 2018-19 के दौरान 3,863.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। नियामकीय दस्‍तावेजों से इसकी जानकारी मिली है। कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्‍ट्री को फ्लिपकार्ट इंडिया द्वारा भेजे गए दस्‍तावेजों के अनुसार, 31 मार्च 2018 को समाप्‍त हुए वित्‍त वर्ष में कंपनी को 2,063.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। फ्लिपकार्ट इंडिया की परिचालन से कुल आय 2018-19 के दौरान हालांकि, 42.82 फीसद बढ़कर 30,931 करोड़ रुपये हो गई।

फ्लिपकार्ट इंटरनेट के जरिये ई-कॉमर्स सेवाएं उपलब्‍ध कराती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 मार्च 2019 को समाप्‍त हुए वर्ष में फ्लिपकार्ट इंटरनेट का घाटा 40 फीसद बढ़कर 1,624 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, परिचालन से होने वाली आय में पिछले वर्ष के मुकाबले 51 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 4,234 करोड़ रुपये हो गई।

पिछले साल अक्‍टूबर में अमेरिका की दिग्‍गज रिटेल कंपनी वालमार्ट इंक ने फ्लिपकार्ट की होल्डिंग कंपनी में कंट्रोलिंग स्‍टेक खरीदा था। इस सौदे के तहत वालमार्ट ने लगभग 77 फीसद हिस्‍सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीदी थी, जिससे सॉफ्टबैंक जैसे निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न मिला था।


संबंधित समाचार