Indigo Ayodhya Flight : राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को अब केवल 11 दिन ही बचे हैं, ऐसे में पूरे देश में मशहूर हस्तियों को 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र' भी भेजा जा चुका है। ऐसे में राम मंदिर को लेकर लगभग सभी तैयारियां अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी हैं।
30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद से लगातार रामनगरी से दूसरे शहरों को जोड़ने का प्रयास जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली -मुंबई के बाद अब अहमदाबाद के लिए भी इंडिगो ने सीधे फ्लाइट सेवा शुरु कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को अहमदाबाद-अयोध्या के लिए इंडिगो एयरलाइंस की सीधी हवाई सेवा के लिए वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।
लखनऊ में श्री अयोध्या धाम और अहमदाबाद के मध्य IndiGo की Flight के वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कार्यक्रम में...@IndiGo6E https://t.co/RPP5daU1XG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2024
इतने दिन चलेगी अहमदाबाद-अयोध्या रुट की फ्लाइट सेवा
इंडिगो की अहमदाबाद-अयोध्या रुट की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन मंगलवार गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी। इंडिगो वेबसाइट के अनुसार 13 जनवरी यानी शनिवार के लिए अयोध्या से अहमदाबाद रुट का किराया रुपए 4276 हैं। वहीं अहमदाबाद से अयोध्या रुट का किराया 7199 रुपये तय किया गया है। माना जा रहा है आने वाले दिनों में अयोध्या के लिए बाकी एयरलाइन कंपनियां भी देश के विभिन्न शहरों से फ्लाइट शुरू कर सकती हैं। स्पाइसजेट ने भी कहा है कि वह अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा शुरु करेगी।
आने वाले दिनों में इन शहरों को भी मिलेगी फ्लाइट सेवा
आने वाले दिनों में अयोध्या से सीधी फ्लाइट सेवा शुरु होने जा रही है जो कि मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद शहरों के लिए हैं। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरु-अयोध्या और कोलकाता-अयोध्या रूट पर फ्लाइट्स 17 जनवरी से शुरू करने जा रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-अयोध्या रूट पर भी फ्लाइट तय है।