होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

चंबा में खादी भंडार की पांच दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

चंबा में खादी भंडार की पांच दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुकसान

 

चंबा (Chamba) के डलहौजी (Dalhousie) में गांधी चौक पर सोमवार तड़के आग लगने से खादी भंडार की करीब पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं। हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई खबर नहीं है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

इस पर एसडीएम जगन ठाकुर ने बताया कि 'शहर के गांधी चौक पर इंदर वीर सिंह उर्फ बिट्टू, विनय कुमार महाजन व रविंद्र गुप्ता इन खादी भंडार व दुकानों के मालिक थे। रविवार शाम वे खादी भंडार को बंद करके घर चले गए थे। सोमवार तड़के लगभग तीन बजे अचानक खादी भंडार की पांच दुकानों में आग लग गई। सूचना मिलने पर वे तीनों मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी।

उन्होंने आगे बताया कि अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों रुपये का सामना आग की भेट चढ़ चुका था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें- माइनस 20 डिग्री तापमान में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर गस्त करते भारतीय जवान


संबंधित समाचार