होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेगी मोदी 2.0 सरकार का पहला बजट पेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेगी मोदी 2.0 सरकार का पहला बजट पेश

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री का बजट भाषण सुबह 11 बजे लोकसभा में शुरू होगा। गुरुवार को आए आर्थिक सर्वेक्षण से अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार की दिशा और नीति साफ हो गई है। जल संकट और किसानों के लिए बजट में बड़े एलान हो सकते हैं।

बजट में मोट तौर पर 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य हो या फिर किसानों और मजदूरों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का आर्थिक सर्वेक्षण में इन सबका खाका खींच दिया है। उम्मीद है कि आज वित्त मंत्री के बजट में इन्हीं बिंदुओ पर ज्यादा फोकस होगा। बजट में कृषि, पानी, आधारभूत संरचना और आर्थिक सुधारों को लेकर प्रावधान किए जाने की संभावना है।

साथ ही स्वास्थ्य और रोजगार सृजन के क्षेत्र में भी बजट में कुछ घोषणाएं हो सकती है। वेतनभोगी लोगों के लिए अंतरिम बजट में 5 लाख तक की आमदनी पर इनकम टैक्स की छूट दी गई थी। उसका पूरा खाका बजट में विस्तार से बताया जाएगा। आम चुनावों के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष का अंतरिम बजट फरवरी में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया था।


संबंधित समाचार