कोरोना महामारी के दौरान बेसहारों के लिए मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद देशभर के लोगों के लिए 'हीरो' बन चुके हैं। सिनेमा हॉल में जब सोनू सूद के फैन्स ने सोनू की एंट्री सीन देखा तो थिएटर्स में जमकर हल्ला मचा। इसके साथ ही फैन्स ने थिएटर्स में नोटों की बारिश की।
फैन्स के इस प्यार को सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। सोनू सूद की एंट्री सीन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह सोनू सूद की फिल्म आचार्य की स्क्रीनिंग का वीडियो है। सोनू सूद को स्क्रीन पर देखते ही फैंस अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए और हॉल में नोटों की बारिश करना शुरू कर दी।
साउथ सुपरस्टार्स चरणजीत (Chiranjeevi) और राम चरण (Ram Charan) की फिल्म आचार्य (Acharya) में सोनू सूद की परफॉर्मेंस काफी पसंद की जा रही है। सोनू सूद ने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस का आभार जताया है। सोनू सूद ने कहा कि उन्हें लगता है कि वे इस तरह के प्यार के लायक नहीं हैं लेकिन सोनू मानते हैं कि यह प्यार उन्हें और बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रेरित करता है।
आपको बता दें कि वीडियो की शुरुआत एक थिएटर में ‘आचार्य’ की स्क्रीनिंग की एक क्लिप से हुई जिसमें फैंस ने सोनू की एंट्री पर खुशी जाहिर करते हुए नोट हवा में उड़ाए। सोनू सूद ने फिल्म में विलेन बसवा का रोल निभाया है। सोशल मीडिया पर सोनू सूद को लेकर ये दीवानगी खूब वायरल हो रही है। वीडियो में आगे दिख रहा है कि सोनू सूद के कटआउट की आरती भी उतारी जा रही है। उन्होंने सोनू सूद के कटआउट को एक बड़ी माला पहनाई उन पर दूध डाला।
सोशल मीडिया अकाउंट पर Sonu Sood वीडियो शेयर करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्यारे फैंस का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्हें मैं गर्व से अपनी फैमिली बुलाता हूं। उन्होंने कहा कि मैं इस तरह के प्यार के लायक नहीं हूं लेकिन आपकी विनम्रता मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। आप सभी को प्यार।’
यह भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति ED ने की जब्त, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है मामला