प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि ईडी ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मामले में अभिनेत्री की 7 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति अटैच कर दी है। बता दें कि हाल ही में पांच साल पुराने धोखाधड़ी मामले में ईडी ने चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी सुकेश को 215 करोड़ रुपये की वसूली मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने अभिनेत्री की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया है। इनमें 7.12 करोड़ रुपये की एफडी भी है। ईडी ने यह अनुमान लगाया है कि सुकेश ने जैकलीन को वसूली के पैसों से 5.71 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे। इतना ही नहीं ठग ने 1 लाख 73 हजार अमेरिका डॉलर (US Dollar) और 27 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (Australian dollar) अपने आसपास के अभिनेत्री के करीबियों को दिए थे।
इससे पहले भी जैकलीन से ईडी पूछताछ कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने सुकेश के साथ संबंध को लेकर ईडी को कई जानकारियां दी थी। उन्होंने बताया था कि वह साल 2017 से सुकेश के साथ कॉन्टैक्ट में हैं और ठग ने उन्हें भी बताया था कि वह जयललिता के परिवार से संबंधित है। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं सुकेश से फरवरी 2017 से बात कर रही हूं। अगस्त 2020 में उसने मुझे बताया था कि वह सन टीवी का मालिक भी है और जयललिता के सियासी परिवार से है।'
ईडी ने किया है ये दावा
पिछले साल अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह (Praveen Singh) के पास दायर चार्जशीट में यह दावा किया गया था कि अभिनेत्री के बयान 30 अगस्त और 20 अक्टूबर को दर्ज किए गए थे, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि उन्हें गुच्ची और शनेल से तीन डिजाइनर बैग, लुई वुइटन के एक जोड़ी जूते, गुच्ची की दो जिम पोशाकें, हीरे के दो जोड़ी झुमके और बेशकीमती पत्थरों का एक हैंड ब्रेसलेट और दो हर्मेज ब्रेसलेट गिफ्ट के तौर पर मिले थे। इसके अलावा ईडी ने यह भी दावा किया कि उन्हें 'मिनी कूपर' नाम की एक कार भी मिली थी, जिसे उन्होंने वापस लौटा दिया था। एजेंसी ने यह भी दावा किया कि दिसंबर 2020 में चंद्रशेखर ने अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) को बीएमडब्ल्यू कार (BMW Car) भेंट की थी और बाद में अन्य महंगे गिफ्ट देने के अलावा 75 लाख रुपये भी दिए थे।
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की Ram Setu का पहला पोस्टर हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज