हरियाणा के मशहूर गायक मासूम शर्मा और उनके परिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सऐप कॉल के जरिए जान से मरने की धमकी दी है। इस संबंध में गांव ब्राह्मणवास निवासी हरियाणवी गायक शर्मा ने जुलाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, गायक मासूम शर्मा ने आरोप लगाया है कि विदेशी नंबर से उन्हें फोनकर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च की शाम को उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाला उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा और उनके परिवार के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया।
उन्होंने कहा, "जब मैंने फोन करने वाले व्यक्ति से उसकी पहचान पूछी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और फोन को काट दिया।" मासूम शर्मा ने आगे बताया कि उसने बाद उन्हें पास व्हाट्सऐप पर संदेश भेजे और परिवार के लोगों को मारने की धमकी दी।
वही, धमकी मिलने के बाद से सिंगर और उनके परिवार वाले सहमे हुए है और उन्होंने पुलिस से आरोपी का जल्द पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। इस बीच जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है और साइबर प्रकोष्ठ की सहायता लेकर धमकी देने वालों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- हिसार में बनेगा फ्लाईंग क्लब, हवाई अड्डे का निर्माण भी 2022-23 तक होगा पूरा : दुष्यंत चौटाला