होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

उत्तराखंड में जून तक जारी रहेगा बिजली संकट, जानें वजह

उत्तराखंड में जून तक जारी रहेगा बिजली संकट, जानें वजह

 

उत्तराखंड में यूजेवीएनएल (UJVNL) का विद्युत उत्पादन बढ़ने तक लोगों को बिजली संकट (Power Crisis) का सामना करना होगा। इस संकट से लोगों को 20 जून के बाद ही राहत मिलेगी। तब तक यूजेवीएनएल (UJVNL) का बिजली उत्पादन (Power Generation) 22 मिलियन यूनिट के करीब हो जाएगा जो फिलहाल 13.5 एमयू तक ही है। ऊर्जा निगम (Energy Corporation) को बिजली कटौती करनी पड़ रही है। इसके चलते अभी राज्य की रोज की बिजली की जरूरत की तुलना में एक से तीन एमयू तक की कमी रह जा रही है। 

बिजली की डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर

उत्तराखंड की बिजली जरूरत इस बार 44.5 एमयू के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है।  जबकि राज्य को केंद्र, यूजेवीएनएल (UJVNL) समेत तमाम विकल्पों से सिर्फ 33 एमयू के करीब ही बिजली उपलब्ध हो पा रही है। शेष 11 मिलियन यूनिट बिजली बाजार से ही जुटानी पड़ रही है। बाजार से बिजली जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतम 12 रुपये प्रति यूनिट के रेट पर बिजली खरीदनी पड़ रही है।

ये दिक्कत बाजार में पर्याप्त बिजली उपलब्ध न होने और यूजेवीएनएल का उत्पादन 13.5 एमयू तक ही पहुंचने के कारण पेश आ रही है। यूपीसीएल की उम्मीद बाजार में बिजली का संकट कम होने और यूजेवीएनएल का उत्पादन बढ़ने पर टिकी हुई है। जैसे ही उत्पादन 22 एमयू (MU) तक पहुंचेगा, यूपीसीएल (UPCL) की दिक्कतें कम होने लगेंगी। 

मौसम (Season) में बदलाव से बिजली की मांग में मामूली अंतर आया जरूर है लेकिन इसके बाद भी बाजार में आसानी से बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही रेट कम नहीं हो रहे हैं। ज्यादा महंगी होने पर भी बिजली की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है। यूजेवीएनएल (UJVNL) का बिजली उत्पादन बढ़ने से काफी राहत मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- देहरादून: हार्डवेयर गोदाम में आग ने मचाया तांडव, दमकल की दस गाड़ियों ने पाया काबू, लाखों का माल राख


संबंधित समाचार