बहादुरगढ़ के लाइनपार में एक बुजुर्ग महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। चर्चा है कि पति की मौत के बाद से वह गम में थी। शायद इसी वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। लाइनपार थाना पुलिस (linepar Police Station) ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
मृतका की पहचान करीब 65 वर्षीय केसर के रूप में की गई है। केसर लाइनपार की वत्स कॉलोनी में रहती थी। रविवार को उसने अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा लिया। जैसे ही परिजनों की नजर उस पर पड़ी तो उसकी सांसें थमी हुई थी। सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। साथ ही परिजनों के बयान भी लिए गए।
बताते हैं कि महिला केसर के पति की करीब कुछ महीने पहले हृदयाघात (Heart Attack) से मौत हो गई थी। दंपति का एक-दूसरे के प्रति काफी लगाव था। पति के जाने का गम केसर सह नहीं पा रही थी। मानसिक तनाव में रहती थी। आशंका है कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया होगा।
यह भी पढ़ें- रोहतक में पिता ने किया मंदबुद्धि बेटी से दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा