होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Diwali 2021: जानिए दिवाली पर कैसे करें माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा, ये है पूरी विधि

Diwali 2021: जानिए दिवाली पर कैसे करें माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा, ये है पूरी विधि

 

दिवाली का त्योहार आज 4 नवंबर यानी गुरुवार को मनाया जा रहा है। हर दिवाली शाम को माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ऐसे में जानिए दिवाली के दिन कैसे करें लक्ष्मी पूजन और किन अहम बातों का रखें ध्यान-
1. सबसे पहले उत्तर दिशा में सफाई के बाद स्वास्तिक बनाएं। उशके बदा वहां एक कटोरी चावल रखें। एक लकड़ी के पाट पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर माता लक्ष्मी, गणेश जी और कुबेर जी की तस्वीर रखें।
2. उसके बाद सभी मूर्तियों पर जल छिड़ककर उन्हें पवित्र करें।
3. अब कुश के आसन पर बैठकर माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी को वस्त्र, आभूषण, गंध, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत और अंत में दक्षिणा अर्पित करें।।
4. माता लक्ष्मी सहित सभी देवी-देवताओं को हल्दी, रोली और चावल का तिलक लगाएं। 
5. पूजा करने के बाद भगवान को प्रसाद चढ़ाएं।
6. अंत में खड़े होकर सभी देवी-देवताओं की आरती करें। 
8. पूजा के बाद घर के आंगन और मेनगेट पर दीये जलाएं। इसी के साथ एक दीपक यम के नाम का भी जलाएं।
9. पूजा और आरती करने के बाद ही किसी से मिलने जाएं।
10. घर में कोई विशेष पूजन कर रहे हैं तो स्वस्तिक, कलश, नवग्रह देवता, पंच लोकपाल, षोडश मातृका, सप्त मातृका की भी पूजा की जाती है।

यह भी पढ़ें- जानिए छोटी दिवाली का महत्व, आखिर आज के दिन क्यों की जाती है यमराज की पूजा


संबंधित समाचार