लंबे अरसे से बड़े पर्दे से दूर रहे बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक बार फिर कमाल करने जा रहे हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान चार साल पहले फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। जिसके बाद सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस बेसब्री से उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच किंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathan) एक बार फिर चर्चा में आ रही है। वैसे तो फिल्म से जुड़े अपडेट लगातार सामने आते रहते हैं लेकिन इस बार फिल्म से जुड़ा अपडेट जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
जानकारी के अनुसार पठान फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी (OTT) पर भी रिलीज होगी जिसकी डील भी हो चुकी है। फिल्म के डिजिटल राइट्स (Digital Rights) के लिए फिल्मेकर्स को बड़ी रकम मिली है। मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो माना जा रहा है कि अमेजन प्राइम (Amazon Prime) के साथ ये डील तकरीबन 200 करोड़ में हुई है। हालांकि फिल्ममेकर्स की तरफ से फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
फिल्म पठान में शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आने वाले हैं, और पठान फिल्म सिद्धार्थ आनन्द (Siddharth Anand) की डायरेक्शन में बनी है। इसके अलावा आशुतोष राणा, डिंपल कपाडिया और गौतम रोडे भी इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं। ये फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें शाहरुख खान एक जासूस के अवतार में नजर आने वाले हैं। साथ ही फिल्म में शाहरुख ने बुर्ज खलीफा के सामने एक जबरदस्त एक्शन सीन शूट किया है जो जो बेहद ही जबरदस्त माना जा रहा है।
आपको बता दें कि मार्च में फिल्म पठान का टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म में शाहरुख खान की एक झलक देखते ही फैंस काफी खुश हो गए थे। शाहरुख खान की पठान के टीजर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन मिले थे।
यह भी पढ़ें- फैन्स ने Sonu Sood की एंट्री पर की नोटों की बारिश, वीडियो वायरल