होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंचायत विभाग में घोटालों की शिकायतों पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्रवाई, दिए जांच के आदेश

पंचायत विभाग में घोटालों की शिकायतों पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्रवाई, दिए जांच के आदेश

 

हरियाणा के उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला ने पंचायत विभाग में घपले की शिकायतों पर बड़ा कदम उठाया है। उन्‍होंने इस पर तुरंत जांच शुरू करवा दी है। हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में करोड़ों रुपये का घोटाला होने की आशंका है।

राज्य के कई जिलों में बिना पंचायत समितियों के प्रस्ताव और बिना टेंडर के ठेकेदारों को काम आवंटित किए जा रहे हैं। नियम यह है कि 20 लाख रुपये से अधिक के काम ऑनलाइन टेंडर के जरिये ही हो सकते हैं। सबसे अधिक शिकायत फतेहाबाद, सिरसा और जींद जिलों की हैं।

दुष्‍यंत चौटाला ने इन तीनों जिलों समेत सात जिलों में पंचायत विभाग के इस भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दे दिए हैं। इन सातों जिलों में जांच का तरीका भी अलग तरह का अपनाया गया है। जिन जिलों में जांच होनी है, उनका कोई अधिकारी जांच में शामिल नहीं किया गया। जांच के लिए एक जिले में चार अधिकारियों की टीम तैयार की गई है। इस चार सदस्यीय टीम में अलग-अलग विभागों के चार अधिकारी होंगे।

यह भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी का बड़ा फैसला, इन 3 नेताओं को किया पदमुक्त


संबंधित समाचार